Posts

Showing posts from April, 2021

Retail Business को कैसे शुरू करें?

Image
आज के समय में सभी लोग अपना खुद का बिज़नेस करने की सोचते है , आज कल मार्किट में बहुत सरे बिज़नेस है कुछ लोग करते है और और कुछ लोग बिज़नेस करने की सोच रहे है , जैसे कि retail business में , franchise business, Manufacturing Business, रिटेल बिज़नेस। आज कल कुछ लोग ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर दिए है और अपने सपने को साकार बना रहे हैं। यदि अपने बिज़नेस में आप सफल होना चाहते हैं, तो आपको अपना व्यवसाय शुरू करना सीखना चाहिए और उसपे सबसे बेस्ट डेली planning के हिसाब से काम करना चाहिए । आज मै आपको एक रियल बात बताते है मार्किट में Retail Business Ideas तेजी से विकास कर रहे है , जो दुनिया भर में सबसे अधिक आमंत्रित बाजारों के बीच खुदरा निवेश के लिए चौथी सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्था बना रहा है आपको ऐसे बिज़नेस एक बार जरूर शुरू करना चाहिए । Retail Business क्या हैं? आपको पता होगा रिटेल बिज़नेस उस व्यवसाय को संदर्भित करता है जिसमें माल ग्राहकों को सीधे मुनाफा कमाने के लिए बेचा जाता है। मार्किट में खुदरा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले शॉपिंग मॉल और बड़ी कंपनियों के उद्भव के साथ, इसने पहले की तुलना में बहुत अधिक संगठित खंड...

रिटेल बिज़नस को बढाने के लिए पॉपअप शॉप की शुरुआत कैसे करें

Image
अगर हम बिज़नेस की बात करे तो आजकल ई कॉमर्स का मार्किट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है | हम बता दे की ऐसे में ऑफलाइन बिज़नस करने वालो के लिए सबसे बड़ा चलेंज बनता जा रहा है ग्राहक को बनाए रखना और काम दामों में सामान सेल करना तथा बिज़नस को  बढ़ाये रखना | आज दुनिया भर में ऑनलाइन बिज़नस की भरमार हो चुकी है जहा देखो वहा  ऑनलाइन बिज़नेस | जिसे देखो वह ऑनलाइन शौपिंग पर ज्यादा खरीददारी करने लगा है | इसका सबसे बड़ा कारण है लोगो को ऑनलाइन सामान खरीददारी करने में आसान तथा  ऑफर्स  की सुविधा मिलना और घर बैठे सामान हाथ में सामान आना  | दोस्तों यह तो ई कॉमर्स कंपनियों का दावा होता है | यह कहाँ तक सच है अभी इसका खुलासा होना बचा हुआ है बाकी आप सब जानते ही है | खैर जो भी हो लोगो को ऑनलाइन खरीददारी क्यों पसंद है इसका एक कारन बता पाना मुश्किल है |   लेकिन उन सभी कारणों को देखा जाय तो जिनमे से प्रमुख है ; समय की बचत कई प्रोडक्ट एक स्थान पर मिलना सस्ता मिलना ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैश बेक मिलना सामान पसन्द न आने पर 30 दिनों की मनी बेक गारंटी होम डिलीवरी  आदि रिटेल बिज़नस को बढाने के ...