रिटेल बिज़नस को बढाने के लिए पॉपअप शॉप की शुरुआत कैसे करें
अगर हम बिज़नेस की बात करे तो आजकल ई कॉमर्स का मार्किट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है | हम बता दे की ऐसे में ऑफलाइन बिज़नस करने वालो के लिए सबसे बड़ा चलेंज बनता जा रहा है ग्राहक को बनाए रखना और काम दामों में सामान सेल करना तथा बिज़नस को बढ़ाये रखना | आज दुनिया भर में ऑनलाइन बिज़नस की भरमार हो चुकी है जहा देखो वहा ऑनलाइन बिज़नेस | जिसे देखो वह ऑनलाइन शौपिंग पर ज्यादा खरीददारी करने लगा है | इसका सबसे बड़ा कारण है लोगो को ऑनलाइन सामान खरीददारी करने में आसान तथा ऑफर्स की सुविधा मिलना और घर बैठे सामान हाथ में सामान आना | दोस्तों यह तो ई कॉमर्स कंपनियों का दावा होता है | यह कहाँ तक सच है अभी इसका खुलासा होना बचा हुआ है बाकी आप सब जानते ही है | खैर जो भी हो लोगो को ऑनलाइन खरीददारी क्यों पसंद है इसका एक कारन बता पाना मुश्किल है |
लेकिन उन सभी कारणों को देखा जाय तो जिनमे से प्रमुख है ;
- समय की बचत
- कई प्रोडक्ट एक स्थान पर मिलना
- सस्ता मिलना
- ऑनलाइन पेमेंट करने पर कैश बेक मिलना
- सामान पसन्द न आने पर 30 दिनों की मनी बेक गारंटी
- होम डिलीवरी आदि
आज के समय में इस तरह के बिज़नस आईडिया को मार्केटिंग के नजरिये से देखा जाय तो काफी बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते है | जैसा की आप लोग भी जानते होंगे उसके अनुसार यदि आप शहर में जगह - जगह रिटेल शॉप खोलते है तो आपको ग्राहकों का फीडबैक आपको मिलता रहेगा | जिससे न क केवल आप अपने प्रोडक्ट को और बेहतर बना सकते हो बल्कि अपने बिज़नस में क्या बदलाव लाने की जरूरत है इसका अंदाजा भी पता लग ही जाएगा हमें और भी प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में जान सकेंगे | पॉपअप शॉप खोलने से से पहले आप लोगो को इसके बारे बता सकते है | यदि आप सोशल मीडिया मार्केटिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सबसे पहले इस बिज़नस करने के नए तरीके को सोशल मीडिया पर पहले बता दें तो लोगो को ज्यादा अच्छा लगेगा.


Comments
Post a Comment